Saturday, 11 June 2016

लेनोवो ने लॉन्च किया नया टैंगो स्मार्टफोन PHAB 2 प्रो, जबरदस्त फीचर्स से लैस...



इस नए स्मार्टफ़ोन PHAB2 प्रो के साथ कंपनी दो नए स्मार्टफोंस को पेश किया है. गूगल के प्रोजेक्ट टैंगो पर आधारित कंपनी का PHBA2 प्रो स्मार्टफ़ोन मोशन ट्रैकिंग के साथ आता है इस फोन की कीमत 499 डॉलर (33 हजार रुपये) होगी.

इसमें आपको 6.4-इंच की इंटेलीजेंट Assertive डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सेल है. PHAB2 प्रो में क्वाल-कॉम के स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया और 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. टैंगो का एक्सपीरियंस के लिए यूजर को इसके साथ डॉल्बी ऑडियो TM capture 5.1 के साथ डॉल्बी की ऐटमोस फीचर भी है. इसके अलावा आपको इसमें ट्रिपल ऐरे माइक्रोफ़ोन और 16MP का रियर कैमरा है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं. साथ ही इसमें 4050mAH क्षमता की बैटरी भी मौजूद है.


इसके अलावा अगर PHAB2 प्लस की बात करें तो इसमें आपको 13MP का रियर कैमरा f/2.0 लेंस के साथ मिल रहा है. इसके अलावा इसमें आपको 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.4-इंच की FHD डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ मिल रही है इसके अलावा इसमें मीडियाटेक का MTK8783 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें आपको 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. जिसे आप 128GB तक बढ़ा भी सकते है.

No comments:

Post a Comment